सॅयुक्त राज्य अमेरिका में श्री यंत्र
10 अगस्त 1990 को अमेरिका के औरेगन राज्य में एक प्राकृतिक श्री यन्त्र देखा गया इडहो एयर नेशनल गार्ड को एक पायलट ने ट्रेनिंग के दौरान एक सुखी झील के ऊपर से उड़ते हुए एक विशाल आकृति देखी यह आकृति २३ की मि लम्बी व २३ की मी चौ थी तथा इसके हर रेखा १० इंच चौ. व ३ इंच गहरी थी इसके आस पास न किसी मशीन के पहिये के निशान थे जो यह साबित करे की यह आकृति मानव निर्मित है यह निमियत उड़ान भरने वाले पायलट के अनुसार- उस आकृति को न तो पहले कभी देखा गया और न हे कोई असामान्य गतिविधिया देखी गयी हो. यह वृहद् संरचना पर अन्य पायलट का ध्यान न जाना भी संभव नहीं था तत्पश्चात इस आकृति की पहचान प्राचीन भारतीय ध्यान साधन श्री यंत्र के रूप में की गयी
वहा के अधिकारियो के अनुसार प्राकृतिक एवं अलौकिल श्री यंत्र अनायास दिखाई दिया यह घटना 1990 के दसक की है जिस समय तकनीकी भी उतना उन्नत नहीं की थी की इतनी भव्य संरचना का निर्माण कोई साबुत छोड़े बिना किया जा सके कहा जा सकता है की अमेरिका की सम्पन्नता के कारणों में से यह भी एक कारण हो सकता है